सरकार की घोषणा के बाद भी गांव में नहीं बना शहीद द्वार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: कल्जीखाल ब्लाक के ग्राम कोला के शहीद अमित कुमार अण्थवाल के नाम पर उनके गांव में शहीद द्वार का निर्माण नहीं होने पर शहीद के परिजनों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर कोला को जाने वाली सड़क में शहीद अमित के सम्मान में शहीद द्वार का निर्माण करवाने की मांग की है। कहा कि पिछले लंबे समय से वे शासन से लेकर प्रशासन तक गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
शहीद अमित कुमार अण्थवाल के पिता नागेंद्र प्रसाद अण्थवाल व माता भगवती देवी अण्थवाल ने डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि उनका एकलौता पुत्र अमित कुमार अण्थवाल चतुर्थ बटेलियन पेरासूट रेजिमेंट में पेराट्रोपर कमांडो था। अमित 4 अप्रैल 2020 को कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में आतंकी हमले में वीरगती को प्राप्त हो गया था। कहा कि उनकी व क्षेत्रवासियों की इच्छा है कि हमारे पैत्रिक गांव कोला वाली सड़क में शहीद के सम्मान में शहीद द्वार का निर्माण करवाया जाए। जिससे वीर शहीद की स्मृति सदा बनी रहेगी। कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विधायक ने शहीद द्वार बनाने की घोषणा की थी लेकिन तीन साल बीतने के बाद शहीद द्वार नहीं बनने से नाराजगी बनी हुई है। उन्होंने जल्द ही शहीद की स्मृति में द्वार का निर्माण करवाए जाने की मांग की है।