पिथौरागढ़। शहीद सम्मान यात्रा किमकोट गांव के 1962 युद्ध के शहीद लक्ष्मण सिंह के घर पहुंची। शुक्रवार को यहां यात्रा का स्वागत जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शहीद के घर के आगंन से मिट्टी संग्रहित कर विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद कलश में रखी गई। शहीद के पुत्र भूपाल सिंह ने बताया की पिता ने देश के लिए अपना बलिदान देकर परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने सम्मान के लिए सरकार का आभार जताया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डीडीहाट भूपेंद्र सिंह ,विधायक फकीर राम टम्टा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। ब्लॉक प्रमुख संगीता, ज्येष्ठ प्रमुख धीरज बिष्ट, तहसीलदार वतन गुप्ता, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी इमरान खान, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष एलएस डांगी, डॉ. भीम कुमार, एचएस रावत, बहादुर सिंह, हरीश डसीला, जेएस धामी, महेश राठौर, भीम सिंह भंडारी, बृजेश जोशी, भूपाल चन्याल, राहुल खाती, आंनद नेगी, एलएस कार्की आदि मौजूद रहे। इस पूर्व शहीद स्मारक बेरीनाग में यात्रा दल ने श्रद्धांजली भी दी।