देहरादून। शहीद सम्मान यात्रा 2.0 देहरादून से 22 सितंबर को शुरू होगी। इसमें पूर्व में छूटे 71 बलिदानियों के आंगन की मिट्टी एकत्र की जाएगी। मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में यात्रा की तैयारियों को लेकर अफसरों और सैनिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ कैंप कार्यालय में बैठक की। मंत्री गणेश जोशी ने अफसरों को निर्देश दिए कि शहीद सम्मान यात्रा शुरू होने से पहले सभी पड़ावों पर तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को देहरादून में यात्रा के शुभारंभ मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली यात्रा में उत्तराखंड के 1734 बलिदानियों के आंगन की मिट्टी सैन्यधाम लाई जा चुकी है। तब 71 बलिदानी छूट गए थे। इन बलिदानियों के आंगन की पवित्र मिट्टी सैन्य धाम लाने के लिए दूसरे चरण की शहीद सम्मान यात्रा आयोजित की जा रही है। जो चार अक्तूबर तक चलेगी। सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने कहा कि सैन्यधाम के लोकार्पण से पहले हम सभी बलिदानियों के आंगन की मिट्टी को सैन्यधाम लाएंगे। बैठक में सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कर्नल (सेनि) योगेन्द्र कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेनि) ओपी फर्स्वाण के साथ ही पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।