शाहिद कपूर देवा को दूसरे दिन मिली मामूली बढ़त, किया 11.75 करोड़ का कारोबार

Spread the love

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की कॉप एक्शन देवा 31 जनवरी को रिलीज हुई. फिल्म ने 5.5 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की. सिनेमाघरों में पहले से ही अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और कंगना की इमरजेंसी चल रही है जिसका खामियाजा देवा को पहले ही दिन भुगतना पड़ा. हालांकि अब दूसरे दिन फिल्म की कमाई बेहतर हुई है. आइए जानते हैं शाहिद कपूर की फिल्म का दूसरे दिन कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल.
5.50 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली देवा का दूसरे दिन कलेक्शन 6.25 करोड़ रूपये रहा. रिलीज से पहले देवा ने खूब सुर्खियां भी बटोरीं लेकिन कमाई के मामले में देवा ने पहले दिन निराशाजनक प्रदर्शन किया. अब दोनों दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.75 करोड़ हो गया है. शनिवार को हिंदी में देवा ओवरऑल 13.07त्न ऑक्यूपेंसी रही.शाहिद कपूर की पिछली फिल्मों में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने बॉक्स ऑफिस पर 6.7 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी और यह फिल्म हिट रही थी. वहीं 2019 में रिलीज हुई कबीर सिंह ने 20.21 करोड़ और 2018 में बत्ती गुल मीटर चालू ने 6 करोड़ के साथ खाता खोला था. इन फिल्मों की तुलना में देवा ने निराशानजक प्रदर्शन किया है.देवा की कम ओपनिंग की वजह अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को भी माना जा सकता है. स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हुई और कमाई में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं कंगना की इमरजेंसी भी सिनेमाघरों में हैं तो ऐसे में शाहिद की फिल्म ज्यादा ऑडियंस को अपनी ओर खींचने में असफल रही. हालांकि यह सिर्फ शुरुआत है और क्या होगा इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता. बता दें देवा का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये है.देवा में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में कुबरा सैत, पावेल गुलाटी भी खास रोल प्ले कर रहे हैं. इसे रोशन एंड्रयूज ने निर्देशित किया है और कहानी बॉबी-संजय ने लिखी है. फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *