शहरी विकास मंत्री कौशिक ने ली स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक

Spread the love

देहरादून। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित कक्ष में स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने देहरादून में 1407 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्मार्ट सिटी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बुधवार को बैठक में उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त व्यवस्था के कारण जहां जनसुविधा में वृद्धि होगी, वहीं देहरादून को ग्रीन सिटी बनाने में भी मदद मिलेगी। इस परियोजना के अंतर्गत स्मार्ट स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड, राजकीय इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा, राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल 15 दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा। स्मार्ट सिटी में वाटर एटीएम सैनिटाइजेशन करके प्रारंभ किया जाएगा। स्मार्ट रोड 8.1 किमी. की मुख्य शहर में बनेगी, इसको मल्टी यूटलिटी डक्ट, सीवर कार्य, नाली निर्माण, जलापूर्ति का प्रबंध से जोड़ जाएगा। 25 दिसंबर गुड गर्वेनेन्स डे पर 294 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर को प्रारंभ किया जाएगा। मुख्य शहर में साठ वर्ष पुरानी पेयजल आपूर्ति लाइन को बदला जाएगा तथा परेड ग्राउंड को जीर्णोद्वार करके गांधी पार्क तक विस्तार किया जाएगा। 12.33 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले मॉर्डन दून लाईब्रेरी, स्मार्ट पोल पर लगने वाले हाई मास्क, वाईफाई देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य आकर्षण केंद्र होंगे। इस अवसर पर सचिव आवास शैलेश बगौली, जिलाधिकारी देहरादून और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, निदेशक शहरी विकास विनोद सुमन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *