चोरी का आरोप शाहरूख हुआ जिला बदर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहर में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। लगातार अपराधियों को जिला बदर किया जा रहा है। शनिवार को चोरी के आरोप शाहरुख को भी जिला बदर किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने व अवैध गतिविधियों में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत शनिवार को कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा जिला मजिस्ट्रेट जनपद पौड़ी गढ़वाल के आदेश पर स्टेडियम कालोनी लकड़ीपड़ाव निवासी शाहरुख पुत्र अतीक के विरुद्ध उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम -1970 की धारा 3 (क) की कार्यवाही कर अभियुक्त को छ: माह के लिये जिला बदर (तड़ीपार) की कार्यवाही की गयी। अभियुक्त द्वारा जनपद में लगातार सक्रिय रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। जनपद में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।