कल्जीखाल कलेथ के शहीद मुकेश कुमार को किया याद, परिजनों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कल्जीखाल प्रखंड के ग्राम कलेथ में मुकेश कुमार के द्विर्तीय शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहीद को श्रद्धाजंलि दी गई। मुकेश कुमार 1997 में तेजपुर आसाम में सिंगनल कोर बटालियन में अल्फा उग्रवादियों के लिए एक विशेष ऑपरेशन में तैनात थे। वह अपने कर्नल को बचाने के लिए अल्फा उग्रवादियों के हमले में शहीद हो गए थे।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 मार्च को शहीद मुकेश कुमार पाण्डे स्मारक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी अथितियों एवं पूर्व सैनिक संगठन ने शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद को श्रद्धाजंलि दी। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक डुकलान ने कहा कि इस प्रकार से देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के सम्माम में कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। उन्होंने शहीद मुकेश कुमार पांडेय स्मारक समिति के अयोजककर्ता एवं शहीद की माता श्रीमती शकुंतला देवी एवं पिताजी पूर्व सैनिक स्वयंम्बर प्रसाद अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शहीद की स्मृति में सड़क मार्ग एवं द्वार निर्माण के लिए प्रयास करेगें। इस संबंध में विधायक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त कैप्टन एवं ग्राम प्रधान थनुल नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि देश के लिए शहादत देने वाले सैनिकों के शहीदी दिवस पर मेले के तौर पर आयोजन होना चाहिए, शहीद दिवस आयोजित कार्यक्रम में सरकार एवं उनके प्रतिनिधियों को भी सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि अशोक रावत, समाजसेवी जसबीर रावत, पूर्व सैनिक राकेश रावत, सजंय रावत, संतोष नैथानी, ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत, रघुनंदन सिंह चौहान, राइका पुरियाडांग के प्रधानाचार्य विजेन्द्र रावत, शहीद मुकेश कुमार स्मारक समिति के संरक्षण एवं संयोजक जीवानंद शर्मा, सचिव रीना पाण्डे, सुनील पांडे, उज्जवल पांडे, रोबिन भट्ट, प्रकाश पांडे, पूर्व प्रधान कमलेश्वर प्रसाद, पूर्व प्रधान अनिल डोभाल, पूर्व बीडीसी सदस्य श्रीमती मीनाक्षी रावत, आदि मौजूद थे। ग्राम प्रधान श्रीमती गीता पाण्डे की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन रश्मि रावत ने किया।