जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पितृ पक्ष संपन्न होने के बाद सोमवार से नवरात्र का शुभारंभ हो चुका है। प्रथम दिन लोगों ने घर में कलश स्थापना कर मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप की पूजा-अर्चना की।
सोमवार से शुरु हुए नवरात्र को लेकर क्षेत्र के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था। देवालयों में सुबह से भक्त माता के दर्शन को पहुंच रहे थे। घरों में भी महिलाओं ने घट स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना की। कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी। मंदिर में माता का विशेष पाठ किया गया। शाम के समय मंदिरों में महिलाओं ने सामूहिक कीर्तन भी किया। देवी मंदिर में भी माता की विशेष पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने व्रत रखकर माता की उपासना की। पाटीसैंण स्थित ज्वाल्पा मंदिर में माता का विशेष पूजन किया गया। वहीं, पितृ पक्ष के बाद बाजार में भी ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। लोगों ने बाजार में पहुंचकर खूब खरीददारी की।