नईदिल्ली, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। शाकिब ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 में एंटिगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के लिए खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 500 विकेट लेने वाले शाकिब 5वें गेंदबाज बने हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 में शाकिब से ज्यादा विकेट सिर्फ इमरान ताहिर (554), सुनील नरेन (590), ड्वेन ब्रावो (631) और राशिद खान (660) ने लिए हैं। हालांकि, यह दिग्गज दुनिया के एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है, जिसने 500 विकेट के साथ-साथ टी-20 क्रिकेट में 7,000 से ज्यादा रन भी बनाए हैं। दूसरे स्थान पर ब्रावो हैं, जिन्होंने 6,970 रन के साथ 631 विकेट अपने नाम किए हैं। आंद्रे रसेल के बल्ले से 9,361 रन निकले हैं और उन्होंने 487 विकेट चटकाए हैं।
शाकिब ने 9 बार टी-20 प्लेयर ऑफ द सीरीज अपने नाम की है, जो किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा है। इस मामले में वे विराट कोहली (8) और वानिंदु हसरंगा (7) से आगे हैं। शाकिब ने टी-20 क्रिकेट में 5 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। कुल मिलाकर वे लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार, इमरान ताहिर और शाहीन अफरीदी के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं, जबकि डेविड वीज (7) शीर्ष पर हैं।
शाकिब का सबसे यादगार स्पेल सीपीएल 2013 में देखने को मिला था। उन्होंने त्रिनिदाद एंड टोबैगो के खिलाफ 6 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। उसी साल विक्ट्री डे टी-20 कप में प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए उन्होंने एक और 6 विकेट हॉल लिया था। वे अजंता मेंडिस के बाद टी-20 क्रिकेट में एक से ज्यादा 6 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे। साल 2023 में अर्जन नागवासवाला ने भी यह कारनामा किया था।
शाकिब ने पहला टी-20 मुकाबला साल 2006 में खेला था। उन्होंने अब तक 457 मुकाबले खेले हैं और इसकी 448 पारियों में 21.43 की औसत से 502 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 6.78 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। इस खिलाड़ी ने 12 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/6 का रहा है। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 21.03 की औसत से 7,574 रन बनाए हैं।
००