शक्तिफार्म में बांग्ला नववर्ष मनाया गया
रुद्रपुर। ग्राम अरविंनगर में पूर्व प्रधान भवतोष आचार्य के कार्यालय में बंगाली भाषा संस्कृति की प्रगति के पक्ष में चर्चा के साथ बंगाली नववर्ष मनाया गया। क्षेत्रवासियों ने बर्हिबंग बंगला भाषा संस्कृति परिषद की पहल पर नए बंगाली वर्ष 1428 का पहला बैशाख मनाया। नए साल में संकटमय स्थिति से लोगों की मुक्ति के लिए प्रार्थना के साथ सुख और समृद्धि की कामना की। एक दूसरे को बधाई देते हुए सामाजिक विकास और मातृभाषा बंगला भाषा और संस्कृति पर विस्तार से चर्चा एवं उपसंस्कृति और अंधविश्वास से निपटने को लेकर पुरजोर चर्चा की गई। निजी स्तर पर संगठन के माध्यम से, बंगला भाषा शिक्षा अभियान के तहत सप्ताह में एक दिन विभिन्न गांवों में मातृभाषा बंगला शिक्षा प्रदान करने के निर्णय लिया गया। संस्था की क्षेत्रीय समिति का गठन किया गया। बर्हिबंग बंगला भाषा संस्कृति परिषद की नव नियुक्त प्रस्तावित क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष विजन राय, उपाध्यक्ष सब्यसाची हालदार, सचिव विप्लव माझी, उपसचिव इंद्रजीत मंडल, कोषाध्यक्ष राजकपूर मजुमदार, निदेशक रंजीत ढाली, मीडिया प्रभारी श्रीकांत राम, सलाहकार परिषद में उत्तम आचार्य, सुबल बिस्वास, सुकांत ब्रह्म, तुषारकांत रॉय, प्रियजीत रॉय नियुक्त किये गये। यहां प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति के उपाध्यक्ष संजय बाछाड़, अमल्या आचार्य, नकुल किर्तानिया, भवतोष आचार्य, प्रताप दत्ता मौजूद रहे।