जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर पालिका दुगड्डा में निर्दलीय प्रत्याशी शांति बिष्ट ने पालिका अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। शांति बिष्ट ने निर्दलीय प्रत्याशी भावना चौहान को 75 वोट से हराया। वहीं सभासद पद पर दो भाजपा और दो निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे। उन्होंने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाताओं ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर वे खरा उतरेंगी।
बता दें कि गत 23 जनवरी को नगर पालिका दुगड्डा के अध्यक्ष और सभासद पद के लिए मतदान हुआ था। शनिवार को डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल महाविद्यालय कोटद्वार में मतगणना हुर्ई। अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी शांति बिष्ट को 500 मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी भावना चौहान को 425 वोट मिले। वहीं पार्षदों के चुनाव में वार्ड नं. एक धनीराम बाजार से निर्दलीय प्रत्याशी रेनू सुंद्रियाल को 122 मत, निर्दलीय प्रत्याशी भगवंत सिंह बिष्ट को 108 मत, वार्ड नंबर दो कमला नेहरू मार्ग से निर्दलीय प्रत्याशी सुशीला देवी को 121, भाजपा प्रत्याशी आशा देवी को 86 मत, वार्ड नंबर 3 मोती बाजार से भाजपा की अंशु को 83 मत, निर्दलीय प्रत्याशी पूजा देवी को 53 मत और वार्ड नंबर 4 सुभाष बाजार से भाजपा के अतुल अग्रवाल को 208, निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र को 108 मत मिले।