आपदा प्रभावितों के लिए शांतिकुंज ने दूसरी बार भेजी राहत सामग्री

Spread the love

हरिद्वार। उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए शांतिकुंज से दूसरी बार राहत सामग्री रवाना की गई। राहत दल अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने रवाना किया। इससे पूर्व भी 7 अगस्त को शांतिकुंज से राहत सामग्री भेजी गई थी। डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के इस कठिन समय में गायत्री परिवार पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने बताया कि शांतिकुंज परिवार प्रशासन के साथ सतत संपर्क में है और देसंविवि शांतिकुंज समयानुसार सहयोग करता रहेगा। व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने बताया कि इस बार करीब दो सौ परिवारों के लिए भेजी गई राहत सामग्री में आटा, चावल, दालें, मसाल, चीनी, बर्तन सेट, वस्त्र, गरम कपड़े आदि शामिल हैं। राहत दल का नेतृत्व मंगल सिंह गढ़वाल कर रहे हैं, जो आपदा राहत कार्यों में प्रशिक्षित हैं। उनके साथ 9 सदस्यीय टीम उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *