शांतिपुरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 पहुंची
रुद्रपुर। शांतिपुरी और जवाहरनगर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20 के पार पहुंच गयी है। फिलहाल अधिकांश संक्रमितों में लक्षण उजागर नहीं होने के कारण उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आइसोलेशन पर रहने की हिदायत दी गयी है। क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए साप्ताहिक बाजार बंद करने के साथ ही लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की हिदायतें ग्राम प्रधानों की ओर से पहले ही दी जा चुकी हैं। बावजूद इसके राज्य आंदोलनकारी ललित कांडपाल ने गांव में टेस्टिंग अभियान नहीं चलाने व संक्रमितों की उचित व्यवस्था नहीं करने के लिए सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जतायी है। जबकि प्रधान पति बिशन सिंह कोरंगा ने शांतिपुरी में वैक्सिनेशन की धीमी गति को तेज करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की आपूर्ति नहीं होने के कारण हर तीसरे चौथे दिन टीकाकरण बंद होने से लोगों को फजीहत उठानी पड़ रही है। इधर मंगलवार को सरकारी अस्पताल में कुल 184 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया और बीते 18 मार्च से अभी तक करीब 2477 लोगों का टीकारण हो चुका है।