शहर के विकास में सहभागिता निभाए व्यापारी: यशपाल बेनाम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्यालय पौड़ी के व्यापार सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से शहर के विकास में सहभागिता निभाए जाने का आहवान किया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह को सूक्ष्म रुप में आयोजित किया गया। सोमवार को पालिका सभागार में व्यापार सभा पौड़ी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कार्यक्रम में नवनिर्वाचित व्यापार सभा अध्यक्ष हेमेंद्र नेगी, सचिव देवेंद्र सिंह रावत व कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसाईं के साथ कार्यकारिणी विस्तार के बाद मनोनीत वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल बड़थ्वाल, उपाध्यक्ष दिनेश बिष्ट, राहत हुसैन, निखिल रौथाण, अशोक कुमार, वरिष्ठ मंत्री शिवम भंडारी, मंत्री सुनील रावत, गंभीर नेगी, इमरान, विकास, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, सह मीडिया प्रभारी मनोज बिष्ट सहित 23 पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष बेनाम ने कहा कि शहर के विकास में पालिका अपनी जिम्मेदारी निभाती आई है और इस दिशा में नए-नए विकास के आयाम भी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने व्यापारियों से शहर के विकास में सहभागिता निभाए जाने का आहवान किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष हेमेंद्र नेगी ने कहा कि व्यापारिक हितों व शहर के विकास के लिए व्यापार सभा पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करेगी। इस मौके पर रोशन रावत, सुनील रावत, तसलीम जावेद, नीलम रावत, देवेंद्र अग्रवाल, संजय वर्मा, भूपेंद्र नवानी आदि शामिल रहे।