दो पेटी अवैध अंग्रेजी शराब समेत एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शुक्रवार को कोतवाली कोटद्वार के दुगड्डा बैरियर पर पुलिस ने एक युवक को दो पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी सीज कर दिया है।
दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार सुबह दुगड्डा बैरियर पर वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान दिल्ली से आ रहे वाहन संख्या डीएल 3सीसीएस/ 9022 को रोका गया और वाहन की तलाशी ली गई तो पुलिस को वाहन में से दो पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली है। पुलिस ने वाहन और चालक को कोतवाली कोटद्वार लाई। जहां पूछताछ में चालक में अपना नाम संगम विहार न्यू दिल्ली निवासी रमेश चंद्र गुसाईं पुत्र कैलाश चंद्र बताया है। पुलिस ने रमेश के खिलाफ आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर दिया है। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल मोहन सिंह और चंडी प्रसाद शामिल थे। (फोटो एक संलग्न है)