शराब की दुकान अन्यत्र स्थापित करने की मांग
नई टिहरी। घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने आबकारी आयुक्त को पत्र लिखकर घनसाली व चमियाला की शराब की दुकान को 10 किमी दूर अन्यत्र स्थापित करने की मांग की है। पूर्व विधायक का कहना है कि कोरोना काल में कोविड-19 की गाइड का खुल्ला उल्लंघन शराब की दुकानों पर किया जा रहा है। उन्होंने दुकानें न हटाने की दशा में विधानसभा सत्र में, सचिवालय व मुख्यमंत्री आवास पर धरना कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। आबकारी आयुक्त को भेजे पत्र में पूर्व विधायक आर्य ने यह भी अवगत कराया है कि कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। शराब की दुकानों पर कोविड की गाइड लाइन के उल्लंघन के साथ ही संक्रमण फैलाने का काम तेजी से हो रहा है। इसके साथ ही शराब की दुकानों से अवैध रूप से शराब बेचने और तय दरों से अधिक दरों पर शराब बेचने का काम किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुये कहा कि जीरो टालरेंस की सरकार का कहना था कि वे प्रदेश को शराबमुक्त बनायेगी, लेकिन उसके विपरीत शराब का खेल प्रदेश में खेला जा रहा है।