शराब की दुकान खोलने का किया विरोध
नई टिहरी। जाखणीधार क्षेत्र के लोगों ने गडोलिया में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने का विरोध किया है। ग्रामीणों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर उक्त शराब की दुकान को निरस्त करने की मांग की है। सोमवार को जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी के नेतृत्व में डीएम दफ्तर पहुंचे जाखणीधार क्षेत्र के लोगों ने गडोलिया में खोली जा रहीं शराब की दुकान का विरोध किया। ब्लॉक प्रमुख कहा जिला प्रशासन की ओर से टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर गडोलिया में अंग्रेजी शराब की दूसरी दुकान स्वीकृत कर आवंटन कर दी गई है। जिसके कारण स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों में रोष बना है। बताया पीपपडाली के समीप एक अंग्रेजी शराब की दुकान पूर्व से ही संचालित हो रही है। दूसरी दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल और खराब हो जाऐगा। उन्होंने गडोलिया में स्वीकृत शराब की दुकान को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। बताया इस संबंध में टिहरी विधायक ने भी अपना विरोध जताया है। ग्रामीणों ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। मांग करने वालों में सरोजनी देवी, धर्म सिंह गुनसोला, विनोद चमोली, प्रकाश कुमार, राम प्रसाद सेमवाल,गुलाबी देवी, ममता देवी, उत्तम सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, चिंतामणी, रेशमा रावत, राजेन्द्र सेमवाल, मोहन सिंह राणा, राकेश लाल, कविता देवी आदि हैं।