शरत बने सहायक मंडलाध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रोटरी मण्डल 3100 मे शतर चंद्र गुप्ता को रजीन-6 के रीजनल सहायक मंडलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान रोटरी क्लब कोटद्वार को सिल्वर क्लब अवार्ड भी दिया गया।
क्लब के जन सम्पर्क अधिकारी गोपाल चन्द्र बंसल ने बताया कि शरत चन्द्र गुप्ता को रीजनल सहायक मण्डलाध्यक्ष रीजन-6,सचिन गोयल को जोनल सहायक मण्डलाध्यक्ष जोन -14, धनेश अग्रवाल को जोनल ट्रेनर जोन-14, अनीत चावला को चेयरमैन रूलर चाइल्ड बेसिक एजुकेशन कमेटी व पल्स पोलियो, वाई पी गिलरा को चेयरमैन रोटरी इन्फोरमेशन कमेटी, अशोक कुमार अग्रवाल को चेयरमैन इलेक्ट्रिक व्हेकिल प्रमोशन कमेटी, अनिल कुमार भोला को चेयरमैन सोलर इनर्जी एडवान्टेज कमेटी, विपिन बक्शी को चेयरमैन वाटर पोलुसन प्रिवेशन कमेटी, गोपाल चन्द्र बंसल को सदस्य इन्फेन्ट केयर कमेटी, गुरूबचन सिंह को सदस्य ओर्गन डोनेशन एवरनेस कमेटी की जिम्मेदारी दी गई है।