शारदीय नवरात्र शुरू, लौटी बाजारों में रौनक
रुद्रप्रयाग : शारदीय नवरात्र शुरू होते ही जनपद के प्रमुख बाजारों में रौनक लौट आई है। वहीं, देवी मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही भीड़ लगी रही। भक्तों ने नव दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। सिद्धपीठों में तो दर्शनों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। 16 दिनों से चले आ रहे श्राद्ध पक्ष के संपन्न होने के बाद नवरात्र को लेकर रौनक लौट आई है। मान्यता है कि शुभ कार्यों की शुरूआत नवरात्र से की जाती है। नवरात्र पूजन के साथ ही शादी-विवाह के लग्न शुरू होने से भी बाजारों में गांव-गांव से आने वाले लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। वहीं देवी मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही दर्शनों के लिए सुबह से ही भक्त पहुंच रहे हैं। घर एवं मंदिरों में हरियाली का रोपण किया गया है। (एजेंसी)