शर्मा कुलसचिव और आजाद बनें परीक्षा नियंत्रक
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि को कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक सहित चार पदों पर स्थायी नियुक्ति हो गई है। विवि की कार्य परिषद ने चार पदों पर चयनित हुए आवेदकों के नामों पर अपनी मुहर लगा दी है। जल्द ही उक्त पदों पर चयनित उम्मीदवार अपनी ज्वाइनिंग देंगे।
गढ़वाल केंद्रीय विवि में वर्तमान में प्रो. एनएस पंवार बतौर कार्यवाहक कुलसचिव अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विवि स्थायी कुलसचिव रहे डा. अजय खंडूड़ी द्वारा 31 जनवरी 2022 को कुलसचिव पद को छोड़ देने के बाद यह पद रिक्त चल रहा था। विवि द्वारा दो माह पूर्व उक्त पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके लिए 20 आवदेकों को साक्षात्कार के लिए योग्य पाया गया था। गत 29 अप्रैल को कुलसचिव पद पर चयन के लिए साक्षात्कार हुआ था। जिसमें धीरज शर्मा का चयन किया गया। शर्मा रोयल यूनिवर्सिटी भूटान में प्रोफेसर पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा छ: माह से अधिक समय से रिक्त चल रहे परीक्षा नियंत्रक व सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा एवं हिंदी अधिकारी के पद के लिए 30 अप्रैल को साक्षात्कार हुआ। जिसमें परीक्षा नियंत्रक पद पर गढ़वाल विवि के उप कुलसचिव एचएम आजाद, विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग में कोच के पद पर नियुक्त मोहित सिंह बिष्ट का सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा व यशपाल सिंह बिष्ट का हिंदी ऑफीसर के पद पर चयन हुआ है। विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में गत 30 मई को विवि के चारों चयनित अधिकारियों के नाम पर विवि की कार्य परिषद ने मुहर लगा दी है। विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने बताया कि जल्द ही चारों अधिकारी विवि में ज्वाइनिंग देंगे। (एजेंसी)