तेज बारिरश बनी मुसीबत, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरुद्ध होने का सिलसिला जारी
श्रीनगर/देवप्रयाग। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार को दिन भर अवरुद्ध होता रहा। जगह-जगह बोल्डर और मलबा गिरने की वजह से राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही जोखिम भरी हो गई है। बारिश और मलबे की बरसात से पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों काम नहीं कर पाई। वहीं पुलिस ने खतरे को देखते हुए वाहनों को मलेथा-टिहरी–ारेंद्रनगर रुट पर डायवर्ट कर दिया। सिर्फ एंबुलसों को ही जाने दिया गया। इसके लिए पुलिस ने देवप्रयाग से कौडियाला के बीच जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए हुए हैं। जो एंबुलेंसों को रास्ता बनाने के लिए पत्थर हटाने का काम कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरासू, तोताघाटी, तीन धारा, पंतगांव, बेली मोड़ व भरपूर सहित कई स्थानों पर पहाड़ी खिसकने व भारी पत्थरों के गिरने की वजह से यातायात बाधित होता रहा। सुबह 9 बजे के बाद तेज बारिश होने के बाद तोताघाटी-कौडियाला के बीच यातायात पूर्ण रुप से अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने भी खतरे को देखते हुए मलेथा और ऋषिकेश से यातायात डायवर्ट कर दिया। बारिश और मलबा गिरने की वजह से पीडब्लूडी की मशीनों को काम करने में दिक्कत हुई। शाम लगभग 4 बजे तक किसी तरह राजमार्ग को खोल दिया गया। वहीं, देवप्रयाग में भागीरथी पुल के समीप भारी पत्थर की चपेट में आने से कई वाहन बच गए। यहां काफी मशक्कत के बाद पत्थर को हटाकर वाहनों की आवाजाही बहाल की गई। पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से पत्थर गिर रहे हैं। इससे काम करने में दिक्कत हो रही है। इधर, थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि क्षेत्र में बारिश हो रही है। फिलहाल सड़क पर वाहनों को आवागमन चालू नहीं कराया गया है। स्थिति सामान्य होने पर वाहनों को जाने दिया जाएगा।