शशि थरूर लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, सोनिया गांधी ने भरी हामी

Spread the love

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि शशि थरूर पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शशि थरूर को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को शशि थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के बाद सोनिया गांधी ने थरूर को चुनाव लड़ने की मंजूरी प्रदान की और कहा कि थरूर पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं। सोनिया गांधी का कहना है कि पार्टी का कोई भी सदस्घ्य इसमें भाग ले सकता है।
इससे इतर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की चर्चा को हवा देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को उस याचिका की पैरवी की जिसमें पार्टी के युवा सदस्यों ने रचनात्मक सुधारों की मांग की है और कहा है कि अध्यक्ष पद के हर उम्मीदवार को संकल्प लेना चाहिए कि निर्वाचित होने पर वह श्उदयपुर नवसंकल्पश् को पूरी तरह लागू करेगा। इसके बाद थरूर ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात भी की, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी मुलाकात किस परिप्रेक्ष्य में हुई।
थरूर ने उक्त याचिका के स्क्रीनशाट के साथ ट्वीट कर कहा, श्मैं उस याचिका का स्वागत करता हूं जिसे कांग्रेस के युवा सदस्यों का एक समूह प्रसारित कर रहा है। इसमें पार्टी के भीतर रचनात्मक सुधारों की मांग की गई है। इस पर 650 से अधिक लोगों ने अब तक हस्ताक्षर किए हैं। मैं इसकी पैरवी करके खुश हूं।श्
याचिका में कहा गया है, कांग्रेस सदस्य के तौर पर हमारी यह इच्छा है कि पार्टी को इस तरह मजबूत किया जाए कि उसमें हमारे राष्ट्र की आशाओं और आकांक्षाओं की झलक मिले। हम कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार से अपील करते हैं कि वह यह संकल्प ले कि ब्लाक कमेटी से लेकर कांग्रेस कार्यसमिति तक, पार्टी के सभी सदस्यों को वह साथ लेकर चलेगा और पदभार ग्रहण करने के 100 दिनों के भीतर उदयपुर नवसंकल्प को पूरी तरह लागू करेगा।
कांग्रेस ने मई में उदयपुर में हुए शिविर के बाद उदयपुर नवसंकल्प जारी किया था जिसमें पार्टी संगठन में कई सुधार सुझाए गए थे। इनमें एक व्यक्ति, एक पद और एक परिवार, एक टिकट की व्यवस्था की बातें प्रमुख हैं।कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी।
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में थरूर ने इस महीने की शुरुआत में कहा था, श्अब तक मैंने खुद को न तो इसमें शामिल किया है और न ही खुद को इससे बाहर किया है।श्श्
कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने भी सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उन्होंने झारखंड के राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में सोनिया को अवगत कराया। इस पृष्ठभूमि में यह मुलाकात अहम है कि कुछ सप्ताह पहले झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक बंगाल में कथित तौर पर पैसे के साथ पकड़े गए थे। कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का आरोप है कि प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *