शशिभूषण अमोली को मिली डॉक्टरेट मानद उपाधि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बेहतर समाज सेवा व संस्कृति सभ्यता के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षक शशिभूषण अमोली को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नावाजा गया है। यह उपाधि उन्हें प. दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ की ओर से दी गई।
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय झांसी के पूर्व कुलपति पद्मश्री डा. अरविंद कुमार, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के रिसर्च साइंटिस्ट डा. स्वर्णलता पांचला, दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डा. इंदु भूषण मिश्रा ने शिक्षक शशिभूषण अमोली ने डाक्ट्रेट की मानद उपाधि दी। सदस्यों ने कहा कि शशिभूषण अमोली गढ़वाल की संस्कृति व सभ्यता के साथ ही सामाजिक हितों को लेकर भी कार्य कर रहे हैं। कोरोना काल में भी वह लगातार जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए थे। समाज में गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए भी वह प्रयास कर रहे हैं। अमोली को डाक्ट्ररेट की उपाधि मिलने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी खुशी व्यक्त की है। कहा कि पहाड़ के एक शिक्षक को उपाधि से नवाजा जाना गर्व की बात है।