क्षतिग्रस्त तैला सिलगढ़ पेयजल योजना का मरम्मत का कार्य शुरू
रुद्रप्रयाग। गत दिनों निर्माणाधीन बांगर-सिरवाड़ी मोटरमार्ग से क्षतिग्रस्त तैला सिलगढ़ पेयजल योजना पर मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। इसको लेकर सिलगढ़ विकास संघर्ष समिति के साथ लोनिवि व जल संस्थान के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त योजना का निरीक्षण भी किया। जखोली ब्लॉक के अन्तर्गत बांगर-सिरवाड़ी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। इसका मलबा सीधे खाई में गिराया जा रहा है। जिससे गदेरे से गुजर रही तैला सिलगढ़ पेयजल योजना मलबा आने से क्षतिग्रस्त हो गई। योजना पर पचास मीटर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। इससे क्षेत्र के 18 ग्राम पंचायतों में पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। सिलगढ़ विकास संघर्ष समिति ने पेयजल संकट को देखते हुए जल संस्थान को योजना की मरम्मतीकरण न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद शुक्रवार से लोनिवि व जल संस्थान के सामंजस्य के बाद योजना के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। इस दौरान जल संस्थान अवर अभियंता मोनिका व लोनिवि के अवर अभियंता एएस चौधरी के साथ समिति के सदस्यों ने क्षतिग्रस्त योजना का निरीक्षण भी किया। योजना पर त्वरित गति से कार्य करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया। योजना से 18 ग्राम सभाओं की 53 बस्तियों में पेयजल संकट से लाभ मिलना है। जल संस्थान की ओर से योजना की मॉनीटरिग की जा रही है। इस अवसर पर सिलगढ़ विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश बहुगुणा, संयोजक कृपाल सिंह पंवार, उपाध्यक्ष दरम्यान जख्वाल, संयोजक मंडल सदस्य मगनानंद भट्ट, महामंत्री दीपक रावत, कमल सिंह रावत समेत लोनिवि, जलसंस्थान के अधिकारी मौजूद रहे।