शीना बोरा मर्डर केस में अहम भूमिका निभाने वाले हेम को राष्ट्रपति पुलिस पदक
हल्द्वानी। बैलपड़ाव के गैबुआ निवासी सीबीआइ में तैनात हेड कांस्टेबल हेम चंद्र तिवारी को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है। 15 अगस्त को उन्हें यह सम्मान दिया गया। 2009 से सीबीआइ में तैनात तिवारी ने मुंबई के हाईप्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी।
गैबुवा निवासी स्व. दामोदर तिवारी के तीन बेटों में से हेम चंद्र तिवारी सबसे छोटे हैं। बैलपड़ाव में प्राथमिक शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई रामनगर से की। इसके बाद 1993 में बीएसएफ में बतौर सिपाही भर्ती हुए। 2009 में तिवारी सीबीआइ में शामिल हुए। पत्नी व दो बच्चों संग वर्तमान में वह दिल्ली में रहते हैं। जबकि बड़े भाई केवलानंद तिवारी गैबुआ में काश्तकारी करते हैं और दूसरे नंबर के हरीश तिवारी का बैलपड़ाव बाजार मे मार्बल व टाइल का शोरूम है। वहीं, हेम चंद्र को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, योगेश तिवारी, भुवन थुवाल, धर्मेंद्र शर्मा समेत क्षेत्र के लोगों ने भी बधाई दी।