ऊन उत्पादन के लिए भेड़पालकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आस्ट्रेलिया में मैकडोनाल्ड वूल ब्रोकिंग सर्विसेज तथा रोजविलेपार्क मैरिनो स्टड फार्म पहुंचकर तकनीक की जानकारी ली। मंत्री बहुगुणा ने बताया कि यह कंपनी भेड़पालकों से ऊन खरीदकर उसको प्रोसेस करने के बाद बेचती है। पशुपालन मंत्री बहुगुणा ने बताया कि वर्ष 2017 में राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजनान्तर्गत भारत सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में आस्ट्रेलियन मैरिनो भेड़ों की रोजविले पार्क मैरिनो स्टड फार्म ने आपूर्ति की थी। फार्म हाउस में 1500 से अधिक मैरिनो प्रजाति की भेड़ें हैं। कैबिनेट मंत्री ने फार्म का भ्रमण कर तकनीक की जानकारी ली। मंत्री ने बताया कि राज्य में भेड़पालकों व कारोबारियों को भेड़ पालन व ऊन उत्पादन की तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका लाभ भेड़ पालन व ऊन उत्पादन को बढ़ाने में मिलेगा। यहां उत्तराखंड भेड़ व ऊन विकास बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी ड़ अविनाश आनंद, डन मैकडोनाल्ड, मैथ्यू कोडिंगगटन, बेन वाट्स, एम्मा बोमन मौजूद रहे।