सिद्धबली के पास पहाड़ी से एनएच पर गिरा बोल्डर, हादसा टला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 नजीबाबाद-बुआखाल पर कोटद्वार-दुगड़्डा के बीच पहाड़ी से पत्थर गिरने से मार्ग पर यातायात ठप हो गया है। गनीमत रही कि जिस समय सड़क पर पत्थर गिरे उस समय कोई वाहन आवाजाही नहीं कर रहा था, जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
मंगलवार सांय को करीब पौने सात बजे नेशनल हाईवे 534 पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच सिद्ध्रबली मंदिर से आगे पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरकर सड़क पर आ गया। कुछ सेकेण्ड पहले की वहां से एक वाहन गुजरा था, यदि पत्थर वाहन के ऊपर गिरता तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बता दें कि मंगलवार सुबह से दुगड्डा ब्लॉक में भारी बारिश हो रही है और इस कारण यहां जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। ऐसे में यात्रा कर रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि तीन दिन पहले भी एनएच 534 कोटद्वार-दुगड्डा के बीच चूनाधार के समीप सड़क का कुछ हिस्सा खोह नदी में समा गया था। जिस कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने पहाड़ी की ओर कटान कर यातायात सुचारू कर दिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि सिद्धबली मंदिर से आगे पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे है। इस संबंध में राष्टीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। साथ ही मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है।