सिद्धबाबा के दर्शनों को लगातार उमड़ रही है भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रसिद्ध सिद्धबली बाबा मंदिर में रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने सिद्धबाबा के दर्शन कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में व्यवस्था बनाने के लिए जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात रहे।
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में बाबा सिद्धबली का परम धाम है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंचते हैं। बाबा के धाम में सबसे अधिक भीड़ रविवार व मंगलवार को रहती है। रविवार सुबह से ही कोटद्वार भाबर सहित उत्तर प्रदेश के बिजनौर, नजीबाबाद, धामपुर, मुरादाबाद, हापुड़, दिल्ली, हरियाणा, देहरादून, हरिद्वार के लोग मंदिर मेें श्री सिद्धबली बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के विभिन्न गांवों से बड़ी तादाद में ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर मंदिर दर्शन को पहुंचे। आधा-पौन घंटे लाइन में खड़े होकर श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर रहे थे। मंदिर परिसर में भंडारा ग्रहण करने के लिए भी श्रद्धालुओं को लंबा इंतजार करना पड़ा। यहां भी श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई थी। श्रद्धालु नरेन्द्र ने बताया कि श्री सिद्धबली मंदिर उनकी आस्था का केंद्र है। यहां मांगी गई सभी मन्नत पूरी होती है। उधर, व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर जाने वाले मार्ग व मंदिर परिसर में पुलिस कर्मी तैनात रहे।
सनेह मार्ग पर लगा रहा जाम
रविवार को जहां मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही, वहीं मंदिर के समीप से गुजरने वाली सड़क पर जाम लगा रहा। दरअसल, इस मार्ग पर दोनों ओर श्रद्धालुओं ने अपने वाहन खड़े किए हुए थे। आड़े-तिरछे खड़े इन वाहनों के कारण सड़क पर जाम लगा। वाहन चालक स्वयं ही किसी तरह जाम से निकलने में जुटे रहे।