शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हेतु अध्यापकों को मिलकर कार्य करने की जरूरत: पाण्डये
वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण हितैशी बनने का संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय जनपद पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न विद्यालयों में हरेला महोत्सव के तहत वृक्षारोपण कर धरा को हरा भरा बनाये रखना
तथा पर्यावरण हितैशी बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति की इन वनस्पति के स्वच्छ आवो हवा ही हमें स्वस्थ्य जीवन के लिए सहायक है।
सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की
जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हेतु अध्यापकों को मिलकर कार्य करने की जरूरत है। विद्यालय शिक्षा को अच्छी प्लेटॅफार्म तैयार
कर भावी पीढ़ी के भविष्य को सवारने का कार्य करेंगे तथा हम गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से अपनी पहचान बनायेगें। उन्होने हरेला पर्व पर सभी को अधिक से अधिक
वृक्षारोपण कार्य करने को कहा। सोमवार को शिक्षा मंत्री ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लैंसडौन राइका जयहरीखाल, रिखणीखाल, सिद्धखाल, जनता इण्टर कालेज
सिमड़ी, राजकीय इण्टर कालेज धुमाकोट, खिरेरीखाल आदि विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इससे पूर्व मंत्री श्री पाण्डेय ने रविवार को राजककीय उच्चत्तर
माध्यमिक विद्यालय आमसौड दुगड्डा कोटद्वार में हरेला पर्व के तहत वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, ब्लॉक प्रमुख मनोहर देवरानी,
अपर निदेशक शिक्षा महावीर सिह बिष्ट, उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौडियाल, डीपीआरओ एमएम खान, बीडीओ शिव प्रसाद थपलियाल, मंडल अध्यक्ष राकेश देवरानी
सहित संबंधित अधिकारी, शिक्षक, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।