शिक्षा प्रेरकों ने की अन्य योजनाओं में कार्य दिलाने की मांग
बागेश्वर। सतत शिक्षा के तहत साक्षर प्रेरक के रूप में कार्य कर चुके पूर्व प्रेरकों ने अब वन या ग्राम प्रहरी अथवा अन्य योजना के तहत सेवा में रखने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में सतत शिक्षा अभियान के पूर्व प्रेरकों ने कहा कि उन्हें सतत शिक्षा अभियान के तहत दो हजार रूपया प्रति माह में प्रेरक केंद्रों में कार्य की जिम्मेदारी सौंपी थी जिसके तहत उनके द्वारा निरक्षरों को साक्षर करने का कार्य सौंपा था। परंतु वर्ष 2017 में यह योजना बंद कर दी थी। जिसके बाद से उनको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि पूर्व में प्रेरक रह चुके लोगों को कैंपा परियोजना के तहत ग्राम प्रहरी या वन प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाए । ज्ञापन सौंपने वालों में नंदन सिंह रौतेला, नंदी देवी, नवीन चंद्र, मीना नगरकोटी, गोविंद बल्लभ आदि शामिल थे।