शिक्षा मंत्री का फेसबुक एकाउंट हैक
देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया गया। शनिवार सुबह फेसबुक एकाउंट शो न होने पर मंत्री के निजी सचिव सोमपाल सिंह ने डीआईजी-एसटीएफ को इसकी शिकायत दर्ज कराई। अभी कुछ समय पहले ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का भी फेसबुक एकाउंट हैक किया जा चुका है।
मंत्री के ओएसडी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि सुबह आठ बजे से मंत्री का आधिकारिक फेसबुक पेज दिखाई देना बंद हो गया था। तत्काल की इसकी सूचना पुलिस को कर दी गई। तिवारी ने कहा कि हालिया कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों द्वारा फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी, दुव्यर्वहार की मामले सामने आ रहे हैं। लोग खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दे रहे हैं। पुलिस से एकाउंट हैक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।