शिक्षिका ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र के शिवालिक नगर निवासी एक शिक्षिका ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। उधर महिला ने आत्महत्या करने से पहले शीशे में सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें महिला ने जीने की इच्छा खत्म होने की बात लिखी है। पुलिस के मुताबिक रानीपुर जे 264 शिवालिक नगर निवासी मनीषा शर्मा (49) पत्नी नवनीत शर्मा पेशे से सरकारी शिक्षिका थीं। मनीषा जूनियर हाई स्कूल अहमदपुर ग्रंट ब्लॉक बहादराबाद में तैनात थीं। आत्महत्या की घटना बीते मंगलवार शाम की है, जब महिला ने अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का पता तब चला जब महिला का पति नवनीत शर्मा रात को सिडकुल की फैक्ट्री से काम कर वापस लौटे देखा कि पत्नी फांसी के फंदे में लटकी हुई थी। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गैस प्लांट चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला के शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने घर में तलाशी ली तो महिला ने ड्रेसिंग टेबल के शीशे में लिपस्टिक से सुसाइड नोट लिखा हुआ था। महिला ने लिखा था कि उसकी जीने की इच्छा खत्म हो चुकी है। उसकी मौत के पीछे कोई भी जिम्मेदार नहीं है। पुलिस ने बुधवार को महिला शिक्षिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पा रहा है। जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने महिला के गोविंदपुरी हरिद्वार स्थित मायके को भी सूचना दे दी है।