बागेश्वर। जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर में बुधवार को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में महिलाओं को उद्यमिता शिल्पी कार्ड वितरित किया। इस कार्ड की मदद से महिलाएं देश भर में आयोजित व्यापारिक स्टॉल में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगा सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व कार्यक्रम का आयोजन किया। दर्जा प्राप्त मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देना ही महिला दिवस मनाने का उद्देश्य है। जन शिक्षण संस्थान ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए कौशल और उद्यमिता के श्रेत्र में अच्छा काम किया है। संस्थान के डायरेक्टर जितेंद्र वर्मा ने कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया। विधायक पार्वती दास ने कहा कि सरकार महिला उत्थान के लिए कई योजना चला रही है। इसका लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर नगर पंचायत गरुड़ अध्यक्ष भावना वर्मा, प्रशासक हेमा बिष्ट, दीपक पाठक, दीक्षा तिवारी, चंदू नेगी, नेहा तथा कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र खेतवाल मौजूद रहे।