जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : थापला गांव में आयोजित थापला क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैचों का आयोजन किया गया। शिमला और सुतार गांव की टीम ने अपने-अपने मैच जीते। मैच देखने के लिए थापला गांव और अन्य गांवों के भारी संख्या में प्रवासी युवा पहुंच रहे है। गांव की महिलाएं भी खिलखिलाती धूप में दर्शक के रूप में मैच का लुप्त उठा रही है।
विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत थापला में देवी का डांडा के खेतों में इन दिनों पहली बार थापला गांव के प्रवासियों युवाओं और स्थानीय युवाओं, महिलाओं के सहयोग से ग्राम पंचायत प्रधान राकेश कुमार ने निर्देशन में 10 जनवरी 2026 से यंग ग्रुप थापला के द्वारा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को पहला मैच थापला और शिमला के बीच हुआ। शिमला ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिमला टीम हरेंद्र चौहान को दिया गया। उन्होंने 60 रन बनाए। दूसरा मैच गिदरासु और सुतार गांव के बीच खेला गया, जिसमें सुतार गांव टीम ने दस ओवरों में 163 रन बनाए, जवाब में गिदरासू की टीम 75 ही रन बना सकी। सुतार गांव की ओर से सर्वाधिक 64 रन गोलू ने बनाए, उन्होंने 8 छक्कें मारे। उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं पीएलवी जगमोहन डांगी, पूर्व सैनिक सज्जन सिंह नेगी, इन्द्र सिंह रावत, कमलेश नेगी, बंटी असवाल, विकास रावत, रघुवीर असवाल, मनोज असवाल, शाहिल रावत, प्रदीप असवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी, वन पंचायत सरपंच श्रीमती रेखा देवी, विजय नैथानी आदि मौजूद थे।