शर्ट सर्किट की चिंगारी से घास के ढेर जले
बागेश्वर। नगर के नजदीक माल्ता गांव के ढेलापाटन शार्ट सर्किट बताया शर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से घास के ढेर जल गए। इससे पशुपालक को बीस हजार का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। साथ ही पशुओं के चारे का संकट भी गहरा गया है। ग्राम प्रधान गणेश रावत ने बताया कि क्षेत्र में कुछ स्थानों में समय पर लापिंग न होने व तारों के झूलने के कारण तार आपस में टकरा रहे हैं। गुरुवार की दोपहर में हल्की हवा चलने से तार आपस में टकरा गए तथा शर्ट सर्किट हो गया, जिससे निकली चिंगारी से दान सिंह के दस घास के ढेर जल गए। बताया कि ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पया। उन्होंने इसकी सूचना राजस्व उपनिरीक्षक आरसी आर्या को दी है तथा जांच करके प्रभावित परिवार को मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग की है। अब पशुपालक के सामने पशुओं के चारे का भी संकट गहरा गया है।