हरिद्वार। शिव सेना (यूबीटी) ने जिला इकाई के प्रमुख विशाल शर्मा के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचारों के खिलाफ आर्यनगर चौक पर प्रदर्शन कर पुतला दहन किया । कहा कि भारत के अन्दर पैर पसार रहे बांग्लादेशी घुसपैठियो को बाहर किया जाए। विशाल शर्मा ने कह कि यदि बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो आगे चल कर देश के लिए गंभीर संकट पैदा हो सकते हैं। इसके परिणाम घातक हो सकते है। प्रदर्शन और पुतला दहन में प्रदेश सचिव सीताराम प्रजापति, चंद्रशेखर चौहान, राकेश सैनी, ओमकार चौधरी, भोला कश्यप, हिमांशु अवस्थी, राकेश कश्यप, सन्नी कुमार, आकाश शर्मा, मोंटी शर्मा, सत्यम अवस्थी, रामनाथ चौधरी, प्रमोद सिंह, राजेश कुमार, कुशल सिंह, पवन कुमार, बबलू शर्मा आदि शामिल रहे।