एक लोटे जल में भक्त के कष्ट दूर कर देते हैं शिव : आचार्य लखेड़ा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा ने कहा कि भगवान शिव को मनाना सबसे आसान है। भोलेनाथ मात्र एक लोटे जल में ही अपने भक्त के समस्त कष्ट दूर कर लेते हैं। इस दौरान कथा श्रवण करने पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने लोगों को अपने बच्चों को बेहतर संस्कार के साथ ही वेद व पुराणों का ज्ञान देने को भी कहा।
एमकेवीएन स्कूल परिसर में स्थित शिव-राम मंदिर में शिव महापुराण का वाचन करते हुए आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भगवान शिव को भोलेनाथ कहा जाता है। वह इतने भोले हैं कि मात्र एक लोटा जल चढ़ाने पर ही प्रसन्न हो जाते हैं। देवाधिदेव महादेव ही एक ऐसे भगवान हैं, जिनकी भक्ति के बिना मोक्ष संभव नहीं है। कहा कि शिवलिंग में जल अर्पित करने व बेलपत्र चढ़ाने मात्र से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं। इसके लिए किसी विशेष पूजन की आवश्यकता नहीं है। श्रावण मास में शिव महापुराण कथा का श्रवण करने से सबसे अधिक पुण्य प्राप्त होता है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि हमारे वेद व पुराणों में जीवन का सार छिपा हुआ है। भले ही मानव के जीवन में कितनी भी समस्याएं हो। लेकिन, वेद व पुराणों में इन सभी समस्याओं से बाहर निकलने का एक बेहतर मार्ग है। कथा के दौरान एमकेवीएन स्कूल के विद्यार्थियों ने शिव-पार्वती की मनमोहक झांकी भी निकाली। समाज सेवी प्रकाश चंद्र कोठारी ने कहा कि जन कल्याण की भावना से श्रावण मास में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर संधु कोठारी, मयंक कोठारी, विपिन जदली, पुष्पा देवी, विता देवी, राजू बलूनी आदि मौजूद रहे।