ऋषिकेश। नीलकंठ धाम में शुक्रवार को शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा। ब्रह्ममुहूर्त से शुरू हुआ जलाभिषेक का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। प्रशासन के मुताबिक रात तक चार लाख से ज्यादा कांवड़ियों ने महादेव का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया, जबकि अभी तक 26 लाख से अधिक कांवड़िये नीलकंठ धाम पहुंच चुके हैं। डाक कांवड़ का भी आगमन होने के चलते एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने नीलकंठ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बताया कि कांवड़ियों के लिए सात हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए पांच पार्किंग चिन्हित है। अभीतक मेला क्षेत्र में चार ही पार्किंग थी, लेकिन कांवड़ियों की अत्याधिक आमद की संभावना को देखते हुए खैरखाल में डेढ़ हजार दोपहिया वाहनों की अतिरिक्त पार्किंग बनाई गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यात्रा सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। इसमें पुलिसकर्मियों को संदिग्धों पर नजर रखते हुए उनकी धरपकड़ के भी निर्देश दिए गए हैं। 11 जुलाई से अभीतक करीब 26 लाख कांवड़ियों ने नीलकंठ धाम में भगवान शिव का जलाभिषेक किया है।