चमोली : रिमझिम-रिमझिम सावन के फुहारों के बीच सावन माह के पहले सोमवार को गैरसैंण के शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। बाबा के भक्तों ने मंदिर में बेलपत्री एवं जलाभिषेक कर भगवान से परिजनों एवं क्षेत्र के सुख, शांति एवं समृद्धि की मनौती मांगी। प्राचीन हनुमान मंदिर मेहलचौंरी, बिच्छेश्वर महादेव मंदिर बच्छुवाबाण, अंग्यारी महादेव, आदिबदरी, घुघुतीकोट, आदि मंदिरों में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही वही क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध मंदिर गंगेश्वर महादेव धुनारघाट में रिमझिम बारिश के बाद भी भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र शाह एवं कोषाध्यक्ष कुंवर खत्री ने बताया कि मंदिर को सजाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गई है। (एजेंसी)