धूमधाम से मनाया शिव जयंती महोत्सव

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र शुभ शांति भवन कोटद्वार के द्वारा सतपुली में विश्व जयंती महोत्सव शिवरात्रि शिवपुरी बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा शिव भोले शंकर के भजन पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
बहन ज्योति देवी संचालिका कोटद्वार ने कहा कि शिव और शंकर एक ही है यानी शिव भगवान है शंकर सुक्ष्म देवता है शंकर शिव की स्मृति में निमम्न होते हैं, इसलिए शंकर को सबके सामने शिवलिंग दिखाया गया है। शिव परमधाम वासी है और शंकर सूक्ष्म वतन वासी है, शिव कल्याणकारी शिव विनाशकारी है और शिव ज्योति बिंदु स्वरूप शंकर तपस्वी मूर्ति है। बीके रणवीर सिंह, बीके सुमन, विजय, बहन राज योगिनी, दीपा बहन ने बताया कि जनपद में 13 पाठशालाएं संचालित हो रही है। पाठशालाओं में भगवान एक ही है, देवताओं और परमात्मा और सर्व मनुष्यता आत्माओं का पिता एक ही है, सर्वशक्तिमान परमात्मा शिव अर्थात कल्याणकारी के बारे में ज्ञान दिया जाता है। इस मौके पर राज योगिनी दीपा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *