दुगड्डा में शुरू हुई शिव महापुराण कथा
दुगड्डा के श्री संगम पिपलेश्वर शनि व शीतला माता मंदिर में आयोजित की जा रही कथा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दुगड्डा के श्री संगम पिपलेश्वर शनि व शीतला माता मंदिर में बुधवार से शिव महापुराण की कथा प्रारंभ हो गई है। प्रथम दिन आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा ने श्रद्धालुओं को शिव महापुराण के महात्म्य के बारे में बताया। कहा कि शिव कथा श्रवण मात्र से मनुष्य के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं।
बुधवार को यजमान के रूप में नगर पालिकाध्यक्ष भावना चौहान ने गणेश, कलश व वेदी पूजन में भाग लिया। इसके उपरांत महिला मंगल दलों ने कीर्तन की प्रस्तुति दी। दोपहर करीब ढाई बजे से कथा का श्रवण करवाया गया। कथा वाचक आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा ने कहा कि जिसके साथ शिव हैं, शक्ति भी उसी के पास होती है। महाकाल का पूजन और ध्यान अकाल मृत्यु के भय से मुक्त करने वाला होता है। हमें भगवान शिव की भक्ति उनकी गाथाओं का श्रवण करना चाहिए, ताकि हमारा मानस जन्म सुखमय बन सके। शिव ही इस संसार का सत्य हैं। इस मौके पर पंड़ित राजेश बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह रावत, प्रमोद अग्रवाल, अशोक गोयल, प्रीतम नेगी, मीरा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।