शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शुरू कराया पार्क का सौन्दर्यकरण कार्य
हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शिवालिक नगर में एस क्लस्टर पार्क के सौन्दर्यकरण व पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कराया। कार्य शुरू होने पर स्थानीय निवासियों ने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए फूलमाला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता हैं और इसके लिए नगर पालिका लगातार कार्य कर रही है। क्षेत्र में पार्कों का विकास होने से स्थानीय निवासियों को व्यायाम व घूमने और बच्चों को खेलने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई पार्को के सौंदर्यकरण का कार्य गतिमान है और जो पार्क रह गए हैं। उनको भी आने वाले समय में शीघ्र विकसित किया जाएगा। पार्कों के सौन्दर्यकरण कार्यो के साथ अन्य विकास कार्य भी क्षेत्र में लगातार कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्क में पथ वे, झूले, बैंच व बाउंड्री वल आदि कार्य किए जाएंगे। पार्क बनकर तैयार हो जाएगा तो स्थानीय निवासियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। स्थानीय लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पार्क हम तैयार करके देंगे। जिससे वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों व महिलाओं को घूमने, योग करने व व्यायाम करने के लिए कहीं दूर ना जाना पड़े। लेकिन इन पार्कों की देखभाल स्थानीय लोगों को ही रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन बनाकर करनी होगी। ताकि भविष्य में भी पार्क सुंदर व सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर सभासद पंकज चौहान, समाजसेवी अवनीश मिश्रा, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, आशा नेगी, डीपी नोटियाल, हरपाल शर्मा, जयओम गुप्ता, रणबीर चौधरी, दिनेश कुमार, महेन्द्र चौधरी, अशोक शर्मा, राजकुमार, एससी जोशी, अंशुल शर्मा, अमित भट्ट, रंजीता झां, सुनील कौशिक, नवीन भट्ट, दीपक चौहान, आशीष रस्तोगी, सुधांशु राय, रविन्द्र उनियाल, संचित डागर, त्रिभुवन नारायण व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।