गोला फेंक में शिवम व नेहा रही प्रथम
बेसिक विद्यालयों की शरद एवं शीतकालीन प्रतियोगिता का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम में पिछले तीन दिनों से चल रही जनपद पौड़ी के बेसिक विद्यालयों की शरद एवं शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता मिनी गढ़देवा का समापन हो गया है। इस दौरान गोला फेंक में शिव व नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंतिम दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सब जूनियर वर्ग के बालकों की गोला फेंक प्रतियोगिता में दुगड्डा के शिवम प्रथम, यमकेश्वर के पवन द्वितीय एवं जयहरीखाल के विशाल तृतीय स्थान पर रहे। इसी वर्ग की बालिकाओं की गोला फेंक प्रतियोगिता में दुगड्डा की नेहा, यमकेश्वर की वंशिका एवं पोखडा की दिया क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। सब जूनियर वर्ग के बालकों की चक्का फेंक प्रतियोगिता में कल्जीखाल के शुभम ने पहला, यमकेश्वर के सुमित ने दूसरा एवं पोखड़ा के शुभम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्थान पर कब्जा किया। बालिका वर्ग में पाबो की साधना ने प्रथम, बीरोंखाल की कोमल ने द्वितीय एवं रिखणीखाल की सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद सब जूनियर बालक वर्ग में खिर्सू के नूर अहमद प्रथम, यमकेश्वर के हेमंत द्वितीय एवं पौड़ी के अंकित तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में खिर्सू की प्रिया ने पहला, दुगड्डा की सिमरन ने दूसरा एवं बीरोंखाल की आयुषी ने तीसरा स्थान हासिल किया। नगरनिगम महापौर हेमलता नेगी, विकास खंड दुगड्डा के उप शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन व पार्षद कविता मित्तल ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।