नई टिहरी : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के छात्र शिवम कुमार का चयन इटली में लैटिन और ग्रीक भाषाओं को सीखने के लिए हुआ है। वहां की अकादमी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर शिवम का चयन किया है। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने इटली की अकादमी-अकादेमिया विवारियम नोवुम (एवीएन) के साथ दोनों देशों की भाषा और संस्कृति के आदान-प्रदान और इन्हें बढ़ावा दिए जाने को लेकर आपसी सहयोग समझौता किया था। कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी की पहल पर 1 से 3 अगस्त तक आयोजित आन लाइन सेमिनार में इटली के प्रोफेसरों ने वहां की भाषा, संस्कृति व परंपराओं पर विभिन्न व्याख्यान दिये थे। सेमिनार के बाद प्रतिभागियों की ऑनलाइन परीक्षा व साक्षात्कार हुआ जिसमें शिवम उत्तीर्ण रहे। शिवम 26 सितंबर को इटली जायेंगे। जहां नौ माह तक इटली, लैटिन भाषा सीखने का पूरा व्यय वहां की अकादमी वहन करेगी। बिहार के जिला गयाजी के पहाड़पुर गांव निवासी शिवम सिंह श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में शास्त्री तृतीय वर्ष के व्याकरण के छात्र हैं। कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी, परिसर निदेशक प्रो. पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने शिवम कर चयन पर खुशी जताई गयी है। (एजेंसी)