टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में उनका एक नया फोटोशूट सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. फैंस उनके रायल और एलीगेंट लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अपने हर पोस्ट के जरिए फैंस का दिल जीतने वाली शिवांगी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक फैशन आइकन भी हैं.
इस फोटोशूट में शिवांगी जोशी ने ग्रे-ब्लू कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है, जिस पर मल्टीकलर एम्ब्रायडरी और सीक्विन वर्क किया गया है. लहंगे का फैब्रिक और उसकी शाइन दोनों ही उनके लुक को बेहद रिच और रायल बना रहे हैं.
शिवांगी जोशी ने जहां स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लहंगे को कैरी किया तो वहीं ट्रांसपेरेंट दुपट्टे ने उनके इस लुक में चार-चांद लगाने का काम किया. जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही हैं.
मेकअप की बात करें तो शिवांगी ने इसे बेहद नैचुरल रखा है. पिंक लिप्स, न्यूड आईशैडो और डेवी बेस मेकअप ने उनके चेहरे को फ्रेश और ग्लोइंग टच दिया है. माथे पर छोटी सी बिंदी उनके ट्रेडिशनल चार्म को बढ़ा रही है.
शिवांगी ने अपने बालों को साफ्ट वेव्स में खुला छोड़ा है, जो उनके चेहरे के साथ खूबसूरती से मेल खा रहा है. यह हेयरस्टाइल उनके पूरे लुक को रायल और एलीगेंट टच दे रहा है.
ज्वेलरी के लिए शिवांगी ने चोकर नेकलेस, झुमके और स्टेटमेंट रिंग्स पहनी हैं. उनका मिनिमल एक्सेसरी स्टाइल इस आउटफिट को परफेक्ट बैलेंस दे रहा है. न ज्यादा, न कम.
शिवांगी जोशी को टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के रोल से घर-घर में पहचान मिली थी. हाल ही में वह बरसातें- मौसम प्यार का और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज में नजर आईं. इसके अलावा वह आने वाले कई म्यूजिक वीडियोज और वेब प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.
शिवांगी का यह लुक सिंपलीसिटी और स्टाइल का परफेक्ट काम्बिनेशन है. एक्ट्रेस ने फिर से दिखा दिया कि चाहे एक्टिंग हो या फैशन दोनों में वह नंबर वन हैं और हर बार हर लुक में छा जाती हैं.