शिवांगी जोशी को मिला तीज क्वीन का खिताब
बालासौड़ स्थित एक बारातघर में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: महिलाओं के लिए आयोजित हरेला तीज पर्व पर रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों की धूम रही। महिलाओं ने गीत, नृत्य सहित अन्य प्रतिभागों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान शिवांगी जोशी को तीज क्वीन का खिताब दिया गया।
बालासौड़ रोड़ स्थित एक बारातघर के सभागार में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ हंस कल्चरल सेंटर प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार पहाड़ की संस्कृति को दर्शाता है। चारों ओर हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहा जाता है। कार्यक्रम में उत्तराखंडी संस्कृति की जीती-जागती झलक देखने को मिली। इस दौरान मिस तीज क्वीन में प्रथम स्थान शिवांगी कुलाश्री जोशी ने प्राप्त किया। लोक कलाकार शिवांगी के गानों पर मातृशक्ति ने जोरदार नृत्य किया। संचालन अलका बिष्ट द्वारा किया गया। कार्यकर्म में संयोजिका अनिता आर्य, सविता खंडूड़ी, मीनू डोबरियाल, सुनीता कोटनाला, नीतू रावत, मीरा रौतेला, मंजू जखमोला, सिमरन बिष्ट आदि मौजूद रहे।