हल्द्वानी। इंस्पिरेशन स्कूल की छात्रा शिवांगी पांडेय बीते 1 से 6 जुलाई तक युगांडा के कंपाला में आयोजित युगांडा अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में महिला सिंगल्स में स्वर्ण और डबल्स में कांस्य पदक जीता। उन्होंने 2024 की युगांडा चैम्पियनशिप में भी डबल्स वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था। उनकी इस उपलब्धि पर इंस्पिरेशन स्कूल की प्रबंधन ने खुशी जताई है।