शिवानी, ज्योति बलोदी और शुभांजलि ने मारी बाजी
-क्विज, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए जिले के विभिन्न स्थानों पर क्विज, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। क्विज में शिवानी, पेंटिंग में ज्योति बलोदी और भाषण प्रतियोगिता में शुभांजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पौड़ी के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता गब्बर सिंह ने कहा कि नेताजी ने आजाद हिन्द फौज की स्थापना कर देश को आजादी दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। उनका नारा “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” आज भी हर हिन्दुस्तानी के मन में देश भक्ति का जज्बा पैदा करता है। विशिष्ट अतिथि मीरा देवी वरिष्ठ सहायक, परिवहन विभाग पौड़ी ने कहा कि नेताजी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे, जिनका लोहा अंग्रेजी हुकुमत ने भी माना। इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, सोनाली द्वितीय व योगिता पंवार तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, पेंटिंग प्रतियोगिता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी हरिओम ध्यानी की ओर से आयोजित की गई। जिसमें ज्योति बलोदी, प्रियांशी रावत, अनुष्का रावत क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। द्वारीखाल के भिलाड़ गांव में अनामिका द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें शुभांजलि ने पहला, प्रियांशु ने दूसरा व पवन गुसाईं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।