बोल बम के जयकारों के साथ हुआ शिव का जलाभिषेक
रुद्रप्रयाग। सावन के मौके पर सोमवार को बड़ी संख्या में भक्त शिव मंदिर पहुंचे। सोमवार को केदारनाथ में बड़ी संख्या में कांवड यात्री पहुंचे तो अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। बम बम भोले और ऊं नमरू शिवाय के जयघोषों के बीच भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया। सावन के दूसरे सोमवार को सुबह से ही केदारनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई। बीती शाम को ही बड़ी संख्या में कांवड यात्री धाम पहुंचे, जबकि सोमवार को भी भक्तों का आने का सिलसिला जारी रहा। वहीं द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, विश्वनाथ मंदिर, ओंकारेश्वर, रुद्रनाथ, कोटेश्वर, पुंडेश्वर आदि मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। मुख्यालय स्थित कोटेश्वर मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की लाइन लगी रही। प्राचीन गुफा में भगवान को जलाभिषेक के लिए भक्त घंटों लाइन में लगे रहे। अलकनंदा नदी का जल लेकर बम बम भोले के जयघोषों के बीच भक्तों ने भगवान का जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की। वहीं गांव-गांव से बड़ी संख्या में लोग कोटेश्वर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिस भी तैनात रही।