शिविर 12 फरवरी को मरखोड़ा खिर्सू में
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा आगामी 12 फरवरी पंचायत भवन ग्राम मरखोड़ा, विकासखंड खिर्सू में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिविर आयोजित किया जायेगा।
सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल इन्दु शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के माह फरवरी 2021 के प्लान ऑफ एक्शन के अनुपालन में शिविर का आयोजन किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. एसके बरनवाल ने कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों में संचालित कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित फार्म भरे जायेंगे। उन्होंने शिविर को लेकर समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला विकास विभाग, जिला पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वजल विभाग तथा जल संस्थान आदि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारीगण जो विभागीय योजनाओं की जानकारी देने, सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में संबंधित विभागों के फार्म भरवाने तथा आम जनमानस की विभाग से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए सक्षम हो, शिविर में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। साथ ही आवश्यक सुविधाआें सहित शिविर में विभाग का स्टॉल लगाना भी सुनिश्चित करें।